दिल्ली में मासूम के साथ हैवानियत! छह साल की बच्ची को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मां और छोटी बहन अस्पताल में भर्ती
प्रेम नगर में छह साल की बच्ची की पीटकर हत्या कर दी गई। घटना में बच्ची की मां और दो साल की बहन गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को मामले में परिवार के नजदीकी रिश्तेदार पर शक है, जो घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र ने शीतल से आठ साल पहले प्रेम विवाह किया था। उसकी दो बेटियां छह साल की लक्ष्मी और दो साल की नैनी हैं।
छह महीने पहले ही परिवार किराड़ी के इंद्र एन्क्लेव में रहने के लिए आया था। धर्मेंद्र बेलदारी और शीतल घरों में झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती है। बताया जाता है कि दो महीने पहले पड़ोस में धर्मेंद्र के गांव का रिश्तेदार नीरज पड़ोस में रहने के लिए आया था। नीरज का परिवार में काफी आना-जाना था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात धर्मेंद्र और नीरज ने जमकर शराब पी। वे घर नहीं लौटे।