क्षय रोग को मात दे चुके टीबी चैम्पियन टीबी रोगियों को करेंगे जागरूक
- जिला क्षय रोग अधिकारी की अध्यक्षता में टीबी केन्द्र में टीबी चैम्पियन के साथ बैठक आयोजित
- क्षय रोग के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ नियमित दवा का सेवन भी जरूरी : डीटीओ
वर्ष 2025 तक टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए अब क्षय रोग को मात दे चुके टीबी चैम्पियन जागरूक करेंगे। क्षय रोग विभाग द्वारा जिला क्षय रोग अधिकारी की अध्यक्षता में टीबी केन्द्र में टीबी चैम्पियन के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीटीओ द्वारा टीबी चैम्पियन को बताया गया कि प्रत्येक शनिवार को सीएचसी व पीएचसी पर बैठकर क्षय रोगियों की मदद करेंगे और क्षय रोग के प्रति जागरूक करने के साथ नियमित दवा का सेवन व परहेज की सलाह देंगे।
डीटीओ सीएल यादव ने बताया कि ऐसे टीबी चैंपियन को चिन्हित किया गया है, जो अपने उपचार के दौरान पूर्ण रूप से सजग रहें हैं। नियमित दवाएं खाई है,व नियमित जांच कराई है। अब ये टीबी चैंपियन जिले में उपचार चल रहे सभी क्षय रोगियों को टीबी उपचार, नियमित दवा व नियमित जाँच के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। क्षय रोगियों को बताएंगे टीबी से घबराने की ज़रूरत नहीं है, टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है और टीबी का उपचार संभव है व नियमित दवा का सेवन, नियमित जाँच से उन्होंने टीबी को मात दी। इसलिए सही से टीबी के नियमों का पालन करने और नियमित दवा खाने से आप भी टीबी को मात देकर स्वास्थ्य हो सकते हैं।
डीसीसी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि टीबी चैम्पियन को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, कि क्षय रोग अस्पताल को चैंपियन अपनी सेवाएं देंगे। उपचार चल रहे क्षय रोगियों को जाँच, स्क्रीनिंग, उपचार के बारे में जानकारी देंगे। टीबी चैम्पियन क्षय रोगी के परिवार वालों को भी काउंसलिग कर जानकारी देंगे कि किसी भी तरह के मानसिक दवाब में आकर उपचार को न छोड़ें, उपचार कराते रहें। पूर्ण उपचार लेकर टीबी को मात दें।
सहावर निवासी राजू ने बताया कि वे क्षय रोग से ग्रसित थे उन्होंने अपनी जाँच व छ :माह पूर्ण उपचार टीबी अस्पताल में कराया | राजू ने कहा वे नियमित दवा लेते व समय से जाँच कराते थे | वे छ : माह के पूर्ण इलाज कराकर बिल्कुल स्वास्थ्य है, उनका कहना है टीबी से घबराने की ज़रूरत नहीं है, टीबी का इलाज सम्भव है | जैसे उन्होंने पूर्ण उपचार से टीबी को मात दी आप भी दे सकते है | राजू सीएचसी व पीएचसी पर बैठकर टीबी रोगी व उनके परिवार को टीबी रोग व उपचार के प्रति जागरूक करेंगे |
बैठक के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सीएल यादव, जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र यादव, पीपीएम शाद मोहसिन व टीबी चैम्पियन मौजूद रहे।