नोएडा में होली पर सड़क हादसे में घायल किशोरी से गैंगरेप का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, मदद के बहाने ले गए थे साथ
होली वाले दिन सड़क हादसे में घायल हुई किशोरी की मदद के बहाने कथित तौर पर गैंगरेप करने के मामले में फरार आरोपी को नोएडा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
नोएडा के थाना फेस-1 के थानाध्यक्ष विरेश पाल गिरि ने बताया कि होली के दिन अपने चाचा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रही एक किशोरी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसकी वजह से वे दोनों घायल हो गए थे।