कासगंज में कासगंज में कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो साल के बेटे की मौत, मां सहित तीन घायल
कासगंज में शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवारों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। हादसा कासगंज-मिरहची मार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे हुआ।
जानकारी के मुताबिक ढोलना थाना क्षेत्र के नगला गोदी निवासी दिनेश अपनी पत्नी रामप्यारी और साली लता पत्नी गंगा प्रसाद निवासी सेवर ढोलना के साथ बाइक से नगला हिमांशी मिरहची से शादी समारोह से वापस आ रहा था। लता की गोद में उसका दो वर्षीय पुत्र मोहित था।