आगरा में आकाशीय बिजली गिरने से शहीद सैनिक के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा आंसुओं का सैलाब, भारत माता के जयकारों से गूंजी गलियां
बिजली गिरने से बाह के रहने वाले सैनिक की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। रविवार दोपहर बाद सैनिक का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीषण गर्मी भी शहीद की अंतिम यात्रा में पहुंचने से लोगों को नहीं रोक सकी। गांव में शहीद हुए सैनिक का पार्थिव शरीर पहुंचते ही सबकी आंखें नम हो गईं। घर की छत चहारदीवारी और सड़कों पर भारी संख्या में भीड़ शहीद का एक झलक पाने के लिए बेताब रही।
घर से सेना के जवान शहीद के पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि स्थल तक तिरंगा यात्रा के साथ ले गए। इससे पहले जिलाधिकारी आगरा द्वारा श्रीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से शहीद हुए जवान लोकेंद्र सिंह तोमर के पार्थिव शरीर को मिलिट्री हॉस्पिटल आगरा में पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।