TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोरोना टीकाकरण के लिए रात दिन की मेहनत लाई रंग


कासगंज


कोरोना टीकाकरण व नियमित टीकाकरण वैक्सीन का बेहतर रखरखाव हेतु  समुदाय में जाकर कोरोना टीकाकरण में सहयोग करने के लिए जिला वैक्सीन प्रबंधक हसरत अली यूएनडीपी के ईविन प्रोजेक्ट में जिला वैक्सीन कोल्ड चेन  मैनेजर  के पद पर 



कार्यरत हैं | नियमित टीकाकरण व कोविड वैक्सीन  के लिए वैक्सीन प्रबंधन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके कंधों पर है |  वैक्सीन का वितरण प्रबंधन, उसकी मॉनिटरिंग, कोल्ड चेन उपकरणों के तापमान की ऑनलाइन निगरानी, टेक्निकल सपोर्ट देना,  वैक्सीन से जुड़े  विश्लेषण करना,सर्टिफिकेट करेक्शन कोविड इनकी ड्यूटी में शामिल है| इसके अलावा हसरत अली ने टीम के साथ जाकर टीका लगवाने से मना करने वाले लोगों को समझाकर टीका भी लगवाया | 




उन्होंने बताया कि जनवरी में कोविड  टीकाकरण का लेखा-जोखा रखने के लिए भारत सरकार ने कोविन पोर्टल लांच किया | इसका भार भी उनके कंधों पर आ गया,  क्योंकि कोविड-19 टीकाकरण एक नया प्रोजेक्ट था | इसलिए बड़ी चुनौती थी, शुरुआती दौर में कोविड टीकाकरण प्रबंधन एक चुनौती भरा काम था|  रात रात भर जागकर उन्होंने पोर्टल पर काम किया है| उन्होंने एक साथ कई जिम्मेदारियों को निभाया, मन लगाकर पूरी जिम्मेदारी के साथ काम किया, और अपनी निजी जिम्मेदारियों के साथ वैक्सीन प्रबंधन पर पूरा ध्यान दिया|  हसरत अली ने बताया कि काम और समस्या कितनी भी ज्यादा हों, हमें कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए| इरादे मजबूत हैं, तो कोई भी काम नहीं रुक सकता | उन्होंने कहा हौंसला बुलंद रखो, कामयाबी खुद आपके कदम चूमेगी| 


कासगंज निवासी उमाशंकर वैक्सीन भंडारण प्रबंधक के पद पर कार्यरत है | उन्होंने बताया कि वे वैक्सीन का वितरण करते है, व उसका हिसाब रखते है किस ब्लॉक को कितनी वैक्सीन देनी है | इसके अलावा इनके द्वारा वैक्सीन  लखनऊ आगरा बरेली से कोविड वैक्सीन लाना उसका रखरखाव तथा समय से वैक्सीन का वितरण करना है | उन्होंने कहा कि तनवीर खान भी उनका सहयोग करते है, वे सीसीटी के पद पर कार्यरत है इनका कार्य सभी ब्लॉक पर जाकर आई एल आर, डीप फ्रीजर की मरम्मत करना व तापमान उपर नीचे होने पर  सही करना है | उन्होंने कहा कि तनवीर खान पूरा सहयोग करते है और हमेशा सेवा के लिए तात्पर्य रहते है | अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाते है |