झारखंड में बेटे के साथ मिलकर महिला ने पति की कर दी हत्या
झारखंड में एक महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। घटना रांची के नानकुम प्रखंड के खरसीदाग गांव की है। घटना का कारण पति-पत्नी बीच विवाद बताया जा रहा है। पति-पत्नी और बेटा रोज रात में शराब के नशे में झगड़ा करते रहते थे। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा दिया। घटना शनिवार की रात 10 बजे की है।
नानकुम थानेदार बैजनाथ कुमार ने बताया कि सुखराम होरो (48) व उसकी पत्नी ज्योति होरो व बेटा रोहित होरो (19) मजदूर हैं। तीनों रोज शराब के नशे में झगड़ते रहते थे। रात में सुखराम और ज्योति में बहस हो गई। तभी ज्योति बगल के कमरे में सोए बेटे रोहित को बुलाकर लायी। रोहित के समझाने पर जब सुखराम नहीं माना और ज्योति को भला-बुरा कहता रहा। इसपर रोहित ने डंडा उठाकर सुखराम को मारना शुरू कर दिया। ज्योति भी सुखराम को डंडे से पीटने लगी। नशे में धुत मां-बेटे सुखराम को तब तक मारते रहे जब तक वह मर नहीं गया।