TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

दिल्ली में मां के प्रेमी ने ली थी बेटी की जान, आरोपी ने पुलिस के सामने किया हत्या की वजह का खुलासा

 दिल्ली के प्रेम नगर में छह साल की मासूम की मौत और उसकी बहन व मां के घायल होने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। आरोपी मृतक बच्ची का मां का प्रेमी था।


आरोपी ने पुलिस को बताया कि बच्ची की मां ने उससे रिश्ता तोड़ लिया था, इससे नाराज होकर उसने सभी की पिटाई की थी। इसके बाद बच्ची की मौत हो गई थी। बता दें कि बुधवार तड़के किराड़ी स्थित घर से महिला और दो बच्चियां खून से लथपथ हालत में मिली थीं, जिनमें से एक बच्ची की मौत हो गई थी।