दोस्त ने दी महिला को दगा, अश्लील वीडियो और फोटो किए वायरल, सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती
नोएडा में एक युवक ने पहले तो सोशल मीडिया के जरिए पहले महिला से दोस्ती की और फिर महिला का अश्लील वीडियो बना लिया और फोटो खींच लिए। इसके बाद उसने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इस संबंध में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-39 थाने में शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से भूरे जाट उर्फ जावेद से हुई थी। फिर दोनों के बीच बातचीत होने लगी। युवक ने उनके घर पर आना-जाना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि आरोपी ने झांसे में लेकर उसके फोटो खींच लिए और अश्लील वीडियो बना ली। अब आरोपी उसकी उन अश्लील वीडियो, फोटो और मोबाइल नंबर को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल कर रहा है।