TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

यूपी में मानसून ने की एंट्री,लखनऊ समेत कई जिलों में देर से रात से झमाझम बारिश शुरू

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है।सूबे की राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार देर रात से बदरा बरस रहे है।मौसम विभाग ने बदलते मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज गुरूवार से ही तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कल बुधवार से उत्तर प्रदेश के लगभग 29 जिलों में हैवी रेन अलर्ट जारी किया था।

मौसम विज्ञानियों ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान लगाया जिसमें अच्छी बारिश की संभावना जताई है।बुधवार को दोपहर बाद से ही आसमान में बादल छाए रहे।कहीं-कहीं  बूंदें भी पड़ी।मंगलवार को दोपहर तक चिलचिलाती धूप के बाद अचानक बादल गरजने लगे।इसके बाद बादलों ने अपना डेरा डाला और शहर के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश शुरू हुई।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक अगले कुछ घंटों में राजधानी लखनऊ में मानसून की पूरी तरह से एंट्री के आसार हैं।दो जुलाई तक झमाझम बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों का पूर्वानुमान बताया है।जिसमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर और इससे जुड़े इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।यूपी में भारी बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में भी गिरावट आएगी। 

इससे पहले मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर शमीम का कहना है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में अच्छी बारिश के संकेत मिले हैं।हल्की फुल्की फुहार को लेकर शमीम का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी तक प्री मॉनसून शावर 30 जून को होगा।जबकि जुलाई के दूसरे सप्ताह में मानसून तेजी से दस्तक देगा।

आपको बता दें कि मानसून की पहली बारिश जहां एक तरफ भीषण गर्मी से राहत लेकर आई तो वहीं दूसरी तरफ आफत बन गयी।पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, भदोही और मिर्जापुर समेत अन्य जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हो गई।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज