TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

स्वास्थ्य विभाग व चाई संस्था के सहयोग से डाटा हैंडलर को दिया प्रशिक्षण


- सीएमओ कार्यालय में नियमित टीकाकरण डाटा सुदृढ़ीकरण टूल्स को लेकर मंथन 



जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग व चाई संस्था के सहयोग से नियमित टीकाकरण डाटा सुदृढ़ीकरण टूल्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक व डाटा हैंडलर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें चाई संस्था राज्य व जिला प्रतिनिधियों द्वारा नियमित टीकाकरण के एचआईएमएस डेटा के सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने की। इस मौके पर सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण में किए गए समस्त कार्यों की रिपोर्टिंग, राष्ट्रीय स्तर के पोर्टल पर प्रदर्शित की जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य यू.पी.पी.एम. यू. से क्लिंटन हैल्थ एक्सेस इनिशिएटिव (चाई) संस्था के राज्य स्तर से हैरीश अल्वी, फैजान अली व जिला प्रतिनिधि - विजय कुमार गर्ग द्वारा डेटा सम्बंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक प्रजेंटेशन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।






जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने कहा कि जिले की समस्त  रिपोर्ट विभाग को अत्यधिक सही व प्रभावी तरीके से उपलब्ध हो सकेगी।

डीआईओ ने कहा - कि भविष्य में सभी बिन्दुओं की समीक्षा कर अत्यधिक व अधिक प्रभावशाली रणनीति जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बनाई जाएंगी। नियमित टीकाकरण को और अधिक गति प्रदान हो सकेगी और आगे भी इस कार्य मे चाई संस्था के द्वारा समय समय पर आकांक्षी ब्लॉक के साथ  जिला स्तर सहयोग मिलता रहेगा। डीआईओ ने कार्यकुशलता से कार्य करने व नियमित टीकाकरण को गति प्रदान करने से सम्बंधित समस्याओं का निवारण कर भविष्य में कार्य को बेहतर करने को निर्देश दिया।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने विस्तारपूर्वक नियमित टीकाकरण की प्रगति को बढ़ाने को कहा। सभी प्रकार के रिकॉर्ड को रखना, नियमित टीकाकरण का प्लान बनाने अन्य जरूरी बातों पर प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में सहयोगी संस्थाओं के जिला प्रतिनिधि द्वारा अपने अपने अनुभव को भी साझा कर कार्य को सुधारात्मक लाने की दिशा में सहयोग दिया।


 प्रशिक्षण में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक - पवन कुमार, राज्य स्तर चाई संस्था से फैज़ान अली, हैरीश अल्वी, डिवीज़न अमित, चाई संस्था जिला प्रतिनिधि विजय कुमार गर्ग,जिला प्रतिनिधि यूनिसेफ से अनुराग दीक्षित, यू एन डी पी से हसरत अली, शहरी  कार्यक्रम समन्वय - यूसुफ जी व सभी ब्लॉक, आरआई डेटा हैंडलर अमित कुमार, डीडीएम  आशुतोष व सभी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक भी शामिल रहे।