जिले में 11 से 24 जुलाई तक मनाया जाएगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा
- अभियान के दौरान रैली व गोष्ठी का किया जाएगा आयोजन
- आशा घर -घर जाकर लाभार्थियों को परिवार नियोजन साधनों के बारे में देंगी जानकारी
कासगंज, 06 जुलाई 2022।
विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जिले में 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसमें परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत गोष्ठी व रैली का आयोजन किया जाएगा | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद का।
सीएमओ ने बताया - इस बार आजादी की 75वीं वर्षगांठ के दृष्टिगत ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के रूप में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार पखवाड़ा की थीम ‘परिवार नियोजन अपनाओ लिखो तरक्की का नया अध्याय’ व इसका मुख्य उद्देश्य परिवार को सीमित रखने के लिए जागरूक करना एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने में गति प्रदान करना है।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारे के दौरान गर्भ निरोधक की मांग किये जाने पर प्रत्येक लाभार्थी को दो माह तक की का अतिरिक्त उनकी इच्छा के अनुसार गर्भ निरोधक सामग्री उपलब्ध करायी या जायेगी। इसका उद्देश्य लाभार्थी को बार-बार गर्भ निरोधक प्राप्त करने के लिए केन्द्र तक आने की परेशानी से बचाना है।
परिवार नियोजन विशेषज्ञ स्पेशलिस्ट ने बताया - सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध हैं। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले एक वर्ष के नवविवाहित जोड़े, विगत वर्ष एच आरपी महिला जिसका प्रसव हुआ हो , लक्षित दम्पति जो दो बच्चों के जन्म के बीच में अंतराल रखना चाहते हों, लक्षित दम्पति जिनका परिवार पूरा हो गया हो इच्छुक लाभार्थी को मोबिलाइजेशन कर प्री रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर लाभार्थियों से सम्पर्क कर परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी दी जाएगी व साधनों को उपलब्ध कराया जायेगा । उन्होंने कहा - मोबाइल वैन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार प्रसार एवं सामाजिक व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए किया जाएगा ।