TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर 15 जुलाई को आयोजित होगा पुरुष नसबन्दी शिविर

 

सरकार की तरफ से नसबन्दी कराने वाले पुरुष को 3000 हज़ार रुपये प्रोत्साहित राशि भी दी जाती है 



परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगे आएं पुरुष : सीएमओ 


- महिला नसबन्दी की अपेक्षा पुरुष नसबन्दी सरल और आसान



कासगंज, 12जुलाई 2022 |



जनसंख्या नियंत्रण पखबाड़ा के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई | जिसमें उन्होंने बताया 15 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर पुरुष नसबन्दी शिविर का आयोजन किया जाएगा | उन्होंने अपील की है कि शिविर में ज़्यादा से ज़्यादा लाभार्थी आकर लाभ उठाएं | 



मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरुष भागीदारी बहुत जरूरी है, क्योंकि महिला नसबन्दी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी सरल और आसान है। पुरुष नसबन्दी से स्वास्थय पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है, इसलिए फैली हुई भ्रांतियों पर यक़ीन न करें। पुरुष वर्ग परिवार नियोजन के साधन अपनाएं और परिवार में खुशहाली लाएं |







नोडल अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया जनपद में लगातार बढ़ रही जनसँख्या के बीच संतुलन बनाए रखने व जनसँख्या स्थिर एवं बच्चों में तीन साल का अंतराल रखने के लिए पुरुषो को आने की जरूरत है। उन्होंने पुरुष वर्ग से अपील की है कि जनसंख्या पर नियंत्रण पाने के लिए पुरुष वर्ग आगे आकर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें | उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता बहुत ज़रूरी है, परिवार को समिति रखने व बच्चों में तीन साल का अंतराल रखने के लिए  पुरुष वर्ग आगे आकर परिवार नियोजन के अस्थाई व स्थाई साधनों को अपनाए |



टीएसयू के परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि महिला नसबन्दी की अपेक्षा पुरुष नसबन्दी सरल व आसान है, पुरुष नसबन्दी बिना चीरा टांके की जाती है | जिससे पुरुष को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती। पुरुष नसबन्दी के एक हफ्ते बाद ही संबंध बनाने चाहिए। बिना कंडोम के संबंध तब तक न बनाएं ज़ब तक उनकी जाँच न हो जाए कि नसबन्दी सक्सेस हुई है या नहीं। उन्होंने बताया तीन माह के बाद वीर्य को जाँच करने के लिए आपको अपने वीर्य की जांच करवाने की सलाह दी जाती है। यदि वीर्य रहित है तो पुरुष नसबंदी ने काम किया है। उसके पश्चात कार्ड दिया जाता है। लोगों में फैली हुई भ्रान्तियों को दूर करें, और लोगों को पुरुष नसबन्दी के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा सरकार की ओर से महिला नसबन्दी के लिए 2000 रूपये व पुरुष नसबन्दी 3000 रूपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी |