TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

महिला टीचर ने किया ऐसा घिनौना काम,सुनकर दंग रह जाएंगे

 

प्रयागराज,


एक महिला टीचर का शर्मनाक चेहरा सामने आया है जहां स्कूल में दूसरी कक्षा में पड़ रहे छात्र की छोटी सी गलती पर बर्बरता कर डाली ,पहले बच्चे को बेरहमी से पीटा फिर भी गुस्सा शांत नहीं हुई तो बच्चे के मुंह में क्लास में पड़ा डंडा घुसेड़ दिया जिससे बच्चे को काफी चोट पहुंची गंभीर रूप से घायल हो गया । यह बात परिजनों को पता चली तो परिजनों ने पहले बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया फिर थाने में टीचर के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है, जब लोगों को इस करतूत की जानकारी हुई तो सभी ने इसकी कड़ी निंदा की और टीचर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।


पुलिस ने बताया कि ओनौर का निवासी अनिल कुमार प्रजापति का बेटा अंकित गांव के ही प्राइमरी स्कूल में दूसरी कक्षा में पड़ता है,स्कूल की टीचर रोशनी मिश्रा अंकित की छोटी सी गलती को लेकर नाराज़ हो गई और उसे थप्पड़ मारने लगी। टीचर का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ तो क्लास में पड़ा डंडा उठाकर अंकित के मुंह में डाल दिया जिससे अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया।

गंभीर रूप से घायल अंकित को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसका उपचार चल रहा है।

SHO मेजा धीरेंद्र ने बताया कि आरोपी टीचर के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।