पुलिस का कारनामा, कड़ी मसक्कत के बाद एक और सफलता की अपने नाम
जनपद कासगंज
पुलिस ने अपराधियों की नाक में नकेल डाल दी है अपराधियों को बख्शा नहीं जा रहा है, जहां योगी सरकार का प्रण है कि अपराधों का नामो निशान मिटा दिया जाएगा वहीं कासगंज पुलिस अपने सराहनीय कार्यों पर खरा उतरती नजर आई, कासगंज पुलिस का हंटर इस कदर चल रहा है कि अपराधी दरकिनार होते नजर आ रहे हैं, वहीं आज अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए नियन्त्रण की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जनपद कासगंज के थाना सिढपुरा पुलिस और SOG की संयुक्त कार्यवाही से मोटरसाइकिल चोरों का बड़ा पर्दाफास हुआ है , वहीं पुलिस ने पांच अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार किये हैं और चोरों के चंगुल से 6 चोरी की मोटर साइकिल , 01 मोटर साइकिल कटी हुयी बरामद की है ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति के कुशल निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिसौदिया के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पटियाली आर0के0 तिवारी के नेतृत्व में वाहन चोरों व चोरी की घटनाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10/11/2022 की रात्रि को थाना सिढपुरा पुलिस को चैकिंग के दौरान सर्विलांस प्रभारी द्वारा सूचना दी गयी कि वाहन चोरों का एक गिरोह धुमरी रोड शंकर भट्टा के पास बनी दुकान के पीछे मोटर साइकिल चोरी की योजना बना रहे हैं । इस सूचना पर थाना सिढपुरा पुलिस व SOG टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा सर्विलांस प्राभारी को बताये गये स्थान पर पहुँचकर 04 नफर अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों सत्यवीर उर्फ सत्यप्रकाश पुत्र जमादार सिंह निवासी- ग्राम मझौला थाना पटियाली जनपद कासगंज, महेश पुत्र रामसिह निवासी मौहल्ला कानूनगोहान कस्बा व थाना पटियाली जनपद कासगंज , सुनील कुमार पुत्र देवेन्द्रसिंह निवासी मौहल्ला सुदामानगर कस्बा व थाना सिढपुरा जनपद कासगंज, प्रवीन कुमार पुत्र अर्जुन सिंह नि0 रजोर थाना कायमगंज जिला फर्रूखाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है, अभियुक्तगण से कडाई से पुछताछ की गयी तो बताया कि हम चारों द्वारा 03 चोरी की मोटर साइकिल कबाडी इरसाद पुत्र साविर नि0 मौ0 इस्लामनगर कस्बा व थाना सिढपुरा जनपद कासगंज को बेच दी गई है । अभियुक्तगण द्वारा बतायी गयी जानकारी पर कार्य़वाही करते हुये पाँचवें अभियुक्त इरशाद को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से 02 बाइक चोरी की व 01 कटी हुयी बाइक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।
अभियुक्तगण सत्यवीर उर्फ सत्यप्रकाश उपरोक्त आदि की गिरफ्तारी एवं उनके कब्जे से चोरी का माल बरमदगी के आधार पर थाना सिढपुरा पर सम्बन्धित धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
*रिपोर्ट-RK वर्मा कासगंज*