27500 अंत्योदय कार्डधारकों के बनने है आयुष्मान कार्ड
- 20 जुलाई तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जनपद में 5 जुलाई से चल रहा अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़ा 20 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान में शत प्रतिशत सफलता के लिए प्रधान, पंचायत सहायक राशन डीलर, आशा
आंगनवाड़ी और रोजगार सेवक का सहयोग लिया जा रहा है
आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त बीएलई को अपनी ग्राम पंचायत में शिविर लगाते हुए, शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए है तथा अंत्योदय कार्ड बनाने में सहयोग न करने अथवा अवरोध उत्पन्न करने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए है | पखवाड़े में अभी तक निष्क्रिय वी एल ई की सूची जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु कहा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 27500 परिवार का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 14360 परिवार के कार्ड बनाए जा चुके हैं | नोडल अधिकारी ने बताया लक्षित लाभार्थियों की ग्रामवार और वार्डवार सूची सरकारी राशन की दुकानों पर कोटेदारों को उपलब्ध करा दी गई है | इसके साथ ही सूची को सार्वजनिक स्थानों पर भी चस्पा कर दिया गया है और इसे आशाओं को भी उपलब्ध करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्डधारक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। कार्ड बनवाने के लिए पात्र लाभार्थी को राशनकार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है।