दो फेरे लेने के बाद दूल्हे का चेहरा देख भाग गई दुल्हन,सुना दिया अपना फैसला
*इटावा (उ प्र)*
चौका देने वाली घटना सामने आयी जब शादी के मंडप में 2 फेरे लेने के बाद दुल्हन भाग खड़ी हुई जब दूल्हे के चेहरे पर नजर पड़ी। यह नजारा देख बाराती घराती दोनों पक्ष भौचक्का रह गए।
जब सभी लोगों ने दुल्हन से मण्डप से भागने का कारण पूछा तो बोली मुझे लड़का पसन्द नहीं मेरी शादी उस लड़के से नहीं हो रही जिसकी तश्वीर शादी से पहले मुझे दिखाई थी ये दूसरा लड़का है जिसकी उम्र बहुत ज्यादा है । दुल्हन को सभी लोगों ने बहुत समझाया लेकिन दुल्हन ने किसी की एक नहीं सुनी और अपने फैसले पर अड़ गई, लड़की की मां ने भी बताया कि लड़का दूसरा है वो नहीं जिसकी तस्वीर हमें दिखाए गई थी । बारातियों को शर्मिंदा व मायूस होकर बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा, वहीं दूसरी ओर लड़के पक्ष ने लड़की के पिता पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दे दी।