TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एक KISS दो तब नाम बताएंगे अपना, सलहज भड़क गई जीजा की यह करतूत जब सुनी,थाने जाकर कराया केस


उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का मामला है जहां सलहज से जीजा को मजाक करना महंगा पड़ गया। जब फोन पर जीजा ने सलहज से किस मांगी तो इतने पर सलहज भड़क गई,जीजा की इस करतूत पर सलहज ने थाने जाकर मुकद्दमा दर्ज करा दिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है


यह पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक युबक ने अपनी ससुराल की एक महिला के अनजान नम्बर से कॉल किया , नया नम्बर देख युवती ने उसका नाम पता जानने के लिए पूछा कौन हो तो सिरफिरे युबक ने बोला पहले kiss दो,इतने पर महिला भड़क गई युवक को डाँटा और कहा दोवारा फोन मत करना। 

महिला ने चेतावनी दी कि दोवारा फोन किया तो पुलिस में शिकायत कर दी जाएगी लेकिन सिरफिरा बार बार कॉल करके अश्लील बातें करता रहा, सिरफिरे ने फिर महिला की ननद के फोन पर भी कॉल करने शुरू कर दिया उससे भी अश्लील भरी अभद्रता बाली बातें करता रहा। ननद - भावी ने मिलकर अनजान नम्बर से आई कॉल का पता लगाना शुरू कर दिया, पता चला कि फोन करने वाला जिला मुख्यालय से सटे एक गांव का है , महिला के गांव में ही उसकी ससुराल है,फोन करने वाला युवक रिस्ते में जीजा बताया जा रहा है।


युवक की पत्नी व चाचा से शिकायत के बाद भी नहीं सुधर सिरफिरा, युवक का पता लगाने के बाद ननद ,भावी दोनों युवक के ससुराल पहुंची पूरी घटना के बारे में बताया फिर युबक की पत्नी ने उसे फोन किया फिर भी कोई सुधार नहीं हुआ। दोनों पीड़ित उसके गांव पहुंची उसके चाचा को पूरी घटना बताई, उसको फोन किया लेकिन धमकी देकर फोन काट दिया, महिलाएं थाने पहुंची थाने में तहरीर दी और केस दर्ज कर दिया। विवेचना कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज कंचन राय को सौंपी गई। इस मामले में कंचन रॉय ने आरोपित का 151 शांति भंग में चालान कर दिया जमानत मिल गई है आगे की कार्यवाही सी डी आर जाँच के बाद कि जाएगी।