एम्बुलेंस कर्मियों व आशा ने कराया सुरक्षित प्रसव कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे जी और जिला
प्रभारी विक्रांत आजाद जी ने बताया
गंजडुण्डवारा⁄ जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है | एम्बुलेंस कर्मियों व आशा ने कराया सुरक्षित प्रसव कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे जी और जिला
प्रभारी विक्रांत आजाद जी ने बताया
गंजडुण्डवारा⁄ जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है | Saterday को एमबुलेंस कर्मियों व आशा के सहयोग से एक बार फिर से एम्वुलेंस में एक बच्ची की किलकारी गूंजी |
आशा Neeresh ने बताया कि विकास क्षेत्रGanjdunwara के गांव nagla kaji की Kushumlata को Saterday को प्रसव पीडा हुयी सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस नम्बर UP 32 BG8804 द्वारा Kushumlat को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र Ganjdunwaraलाया जा रहा था रास्ते में प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी Pradeep kumar piolet Shailendrkumarआशा Neeresh devi ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी साइड मैं खड़ी करके सुरक्षित प्रसव कराया |
इसके बाद सीएचसी Ganjdunwara में परीक्षण हेतु लाकर भर्ती कराया । डा. Nisha ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ्य है। को भी एमबुलेंस कर्मियों व आशा के सहयोग से एक बार फिर से एम्वुलेंस में एक बच्ची की किलकारी गूंजी |
आशा सुमन देवी ने बताया कि विकास क्षेत्र सोरों के गांव हसनपुर की लक्ष्मी देवी को बृहस्पतिवार को प्रसव पीडा हुयी सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस नम्बर UP 32 BG8804 द्वारा Kushumlat को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र Ganjdunwaraलाया जा रहा था रास्ते में प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी Pradeep kumar piolet Shailendrkumarआशा Neeresh devi ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी साइड मैं खड़ी करके सुरक्षित प्रसव कराया |
इसके बाद सीएचसी Ganjdunwara में परीक्षण हेतु लाकर भर्ती कराया । डा. Nisha ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ्य है।