आशिक ने युवती के घर के सामने लगाई आग, गाना गया "चौखट पे तुम्हारी हम दम तोड़ जाएंगे"
युवती के घर के सामने आशिक आया और घर के सामने पड़े खाली खेत में 'चौखट पे तुम्हारी हम दम तोड़ जाएंगे ' गाना गाते हुए खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
उoप्रo के हरदोई के शाहाबाद कोतवाली के इलाके में एक कस्वे में एक सिरफिरे युवक ने लड़की के घर के सामने ' चौखट पे तुम्हारी हंम दम तोड़ जाएंगे ' गाना गाते हुए पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली आस पड़ोस के लोगों में यह नजारा देख हड़कम्प मच गया और पड़ोसियों ने जैसे तैसे आग बुझाई और युवक को अस्पताल भेजा।
युवक लड़की से बेहद प्रेम करता था इससे पहले भी लड़के पर मुकद्दमा दर्ज हुआ था उस समय लड़की ने लड़के के पक्ष में बयान दिया था और लड़की अपने माँ बाप के साथ चली गई।
अभी आग में नल हुए लड़के की हालत सामान्य है ,पुलिस इस मामले की बिधिक कार्यवाही कर रही है।