TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मुफ्त लगाई जाएगी प्रकाश डोज

 

- 18 से 59 वर्ष के 495630 लोगों को भी अब मुफ्त लगेगा टीके का बूस्टर डोज़

- कोरोना से बचाव के लिए एहतियाती डोज़ ज़रूरी : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी 





जिले के 18 से 59 वर्ष के लोगों को अभियान चलाकर 15 जुलाई से कोरोना का बूस्टर डोज मुफ्त में जाएगी। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद का। सीएमओ ने बताया कि इस संबंध में तैयारी पूरी कर ली गई है। 

उन्होंने बताया कि आंकड़ों के मुताबिक जनपद के शत प्रतिशत आबादी को कोविड की पहली खुराक दी जा चुकी है। जबकि 18 वर्ष आयु वाले लोगों का 89 प्रतिशत लोगों ने दोनों खुराक ले ली है।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया 18 से 59 वर्ष के लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाने के लिए शासन ने पहले निजी अस्पतालों में लगाने का निर्देश दिया था। लेकिन निजी अस्पतालों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई। जिले में अब तक 18 से 59 साल के 495630 लोगों को अभी बूस्टर डोज लगना है | जिसमें 453476 लोगों को  कोविडशील्ड व 42154 कोवैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी। उन्होंने कहा शासन द्वारा नई पहल शुरू की है, जिले में स्वास्थ्य विभाग आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 15 जुलाई 75 दिन के लिए महा अभियान चलाकर लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगाई जाएगा | उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगाने के लिए जिले में तैयारी पहले ही कर ली है | सभी ब्लॉक के सीएचसी पीएचसी पर बूस्टर डोज़ लगाकर लोगों को  प्रतिरक्षित किया जाएगा | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने सभी से अपील की है, कि कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज़ लगावाएं, इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।

यूएनडीपी कोल्ड चेन मैनेजर हसरत अली ने बताया कि सभी ब्लॉक को ड्यूलिष्ट उपलब्ध करा दी गई है | जिससे डावनलोड करके लाभार्थी को फ़ोन करके बूस्टर डोज़ लगवाने के लिए सूचना दे सकें |