TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति जनपद कासगंज की एक आवश्यक बैठक

 उत्तर प्रदेश शासन जेल मैनुअल के अंतर्गत संचालित उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति जनपद कासगंज की एक आवश्यक बैठक पुलिस अधीक्षक श्री बी बी जी टी एस  मूर्ति के कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में अपराध निरोधक समिति के सचिव एवं पर्यवेक्षक कौशल किशोर सिंघल ने तथा समिति के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर पुलिस अधीक्षक महोदय के जनपद कासगंज में पदभार ग्रहण करने पर बुके तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया तथा सम्मानित किया




इस दो दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने समिति के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा समिति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया कि मैं समिति के साथ हूं जब भी समिति को मेरी  सेवाओं की आवश्यकता हो मैं तैयार हूं संचालन विजय राजपूत पुलिस एवं जनसंपर्क प्रभारी ने किया तथा इस अवसर पर  जेल सचिव एवं पर्यवेक्षक कौशल किशोर सिंगल उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश वशिष्ट एवं आदेश कुमार पालीवाल भ्रष्टाचार उन्मूलन सचिव सोहन लाल बघेल सह मंत्री तपन बिरला एवं राजेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सह मीडिया प्रभारी  लख्मी बघेल पुलिस एवं जनसंपर्क प्रभारी विजय राजपूत  उपस्थित थे