कन्हैया लाल मर्डर का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर फंसा युवक, पुलिस ने भेजा जेल
राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की दिनदहाड़े सिर कलम कर हत्या के दौरान बनाए गए वीडियो को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उस पर टिप्पणी करने वाले एक युवक को झालावाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। पुलिस गिरफ्त में आया युवक विष्णु शर्मा झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र का रहने वाला है। उसने 3 जुलाई को इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।