नाना के घर आए 12 वर्षीय लड़के से कुकर्म, नोएडा पुलिस ने आरोपी युवक को दबोचा
नोएडा के सेक्टर-113 क्षेत्र के परथला गांव में 12 वर्षीय लड़के से उसकी ननिहाल में एक युवक द्वारा कथित तौर पर जबरन कुकर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात की है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित सेक्टर 113 क्षेत्र के परथला गांव निवासी अपने नाना घर पर रहने के लिए आया था। रविवार शाम को वह वह गांव के पास बने पानी के प्लांट के पास खेल रहा था। उसी दौरान पानी के प्लांट में काम करने वाले आरोपी रोशन नामक युवक ने उसे पकड़ लिया तथा उसका मुंह दबा कर झाड़ियों में खींच ले गया।