न्यूज एंकर रोहित रंजन गिरफ्तार, जमानत पर छूटे; राहुल गांधी से जुड़ी 'भ्रामक' खबर दिखाने का मामला
नोएडा पुलिस ने जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को मंगलवार रात को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान से जुड़ी एक 'भ्रामक' खबर चलाने के आरोप में सुबह हिरासत में लिया गया था। सुबह से शाम तक की गई पूछताछ के आधार पर रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी के बयान को गलत संदर्भ में दिखाते हुए एक समाचार प्रसारित करने के मामले में गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित न्यू स्कोटिस सोसाइटी निवासी रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने सुबह हिरासत में लिया था। इसी दौरान रायपुर पुलिस भी रोहित को गिरफ्तार करने पहुंची थी। यहां पर नोएडा और रायपुर पुलिस के बीच विवाद हो गया था।