TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

ऑटो रिक्शा में बैठाकर सवारियों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, 3 लुटेरे गिरफ्तार, 2 अब भी फरार

 गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने सवारियों से लूटपाट करने वाले ऑटो गैंग का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, गैंग के दो सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों के पास सवारियों से लूटे गए चार मोबाइल फोन के अलावा दो चाकू भी बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि गैंग अधिकांश वारदातों को रात में अंजाम देता था।


मसूरी में डहर के पास रहने वाले योगेश ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि 14 जून की रात करीब नौ बजे वह विजयनगर बाईपास से मसूरी आने के लिए एक ऑटो में बैठा था। ऑटो में तीन लोग पहले से बैठे थे। रास्ते में ऑटो सवार लोगों ने चाकू दिखाकर योगेश का मोबाइल फोन और 15 सौ रुपये लूट लिए और जेल रोड से आगे ऑटो से फेंककर फरार हो गए।