सफेद रंग की गाय के किसी अज्ञात ने मारी गोली,गाय की मौत
कायमगंज फर्रुखाबाद । कंपिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गांव बहलोलपुर के पास निराश्रित सफेद रंग की गाय के किसी ने गोली मार दी। गोली लगने से गाय की मौत हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
जहां पहुंचे गौ रक्षा दल के तहसील अध्यक्ष दानवीर सिंह ने रोष व्यक्त करते हुए मामले से उप जिलाधिकारी को अवगत कराया। सूचना मिलते ही एसडीएम संजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रकरण को समझने का प्रयास किया। गौ रक्षा दल के तहसील अध्यक्ष द्वारा थाना प्रभारी को एक पत्र सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि किसी अज्ञात ने गाय की पहले तो गोली मारकर हत्या कर दी और इसके उपरांत गोली लगे हुए भाग को किसी धारदार हथियार से काटकर गोली लगने के निशान को मिटाने का प्रयास किया है। उन्होंने ऐसा कृत्य करने वाले के विरुद्ध तत्काल गौ हत्या अधिनियम के साथ ही रासुका लगाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध सख्त आवश्यक कार्रवाई अवश्य की जानी चाहिए। जिससे यह संदेश पहुंच सके की गौ हत्या करना पाप ही नहीं है ,बल्कि यह एक संगीन जुर्म भी है। ग्रामीणों ने बताया कि एसडीएम ने पशु चिकित्सक से मृत गाय के शव का परीक्षण करने के लिए कहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़