TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

फार्मासिस्ट का तबादला होने से चिलसरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पड़ गया ताला

शमशाबाद । फार्मासिस्ट का तबादला होने से चिलसरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला पड़ गया गर्मी के मौसम में बीमार इलाज को भटक रहे हैं उन्हें लंबी दौड़ लगानी पड़ रही है। यहां पर अभी तक स्वास्थ्य सेवाएंं बहाल करने के लिए कोई कदम नही उठाया गया है इससे क्षेत्र के मरीज परेशान हैं। यहां पर फार्मासिस्ट कमलेश की तैनाती थी। जिनका तबादला हो चुका है और उन्हें रिलीव भी किया जा चुका है इसके चलते अस्पताल में ताला लग गया है।

ग्रामीणो ने बताया कि दो दिन से अस्पताल में ताला लटक रहा है। बीमारों को शमसाबाद या फिर रोशनाबाद के अस्पताल जाने को मजबूर होना पड रहा है। जबकि यहां पर एक सैकड़ा से अधिक मरीजों की ओपीडी हुआ करती थी। गर्मी के इस मौसम में अस्पताल के बंद होने से मरीज के तीमारदार परेशान हो रहे हैं। वहीं झोलाछाप डॉक्टर भी सक्रिय हो गये हैं। शमसाबाद सीएचसी के इंचार्ज डॉ.अभिजीत ने बताया कि फार्मासिस्ट कमलेश का तबादला हो गया है इसके चलते वहां ताला लगा है। क्योंकि वहां पर कोई कर्मचारी नही है उन्होंने बताया कि शमसाबाद सीएचसी में तीन फार्मासिस्ट है जिसमें राजीव कुमार का तबादला हो गया है। अब दो फार्मासिस्ट काम कर रहे हैं। एक फार्मासिस्ट को दूसरी जगह अटेच किया गया है। ऐसे में यहां पर भी कर्मचारियों की कमी हो गयी है। प्रयास यही है कि जो भी मरीज आयें वह बगैर दवा के न लौटें।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक 24न्यूज़