TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निष्पक्ष जांच नही तब तक राशन उठान व वितरण नहीं करेंगे

अमृतपुर  फर्रूखाबाद।  राजेपुर स्थित मार्केटिंग गोदाम परिसर में कोटेदारों की शनिवार को बैठक हुई। बैठक में कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि ग्रामीणों ने राशन वितरण में गड़बड़ी की डीएम से शिकायत की।

 डीएम के निर्देशन में पूर्ति निरीक्षक जांच करने पहुंचीं। ग्राम प्रधान समर्थकों व अराजकतत्वों की मौके पर क्या जरूरत थी। जांच में कोटेदार दोषी होता तो कार्रवाई होती, लेकिन अराजकतत्वों ने विवाद कर जांच प्रभावित कर दी। कोटेदारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पुलिस निर्दोष व्यक्तियों को प्रताड़ित कर रही है। दूसरे कोटेदार व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय। पड़ोसी गांव के कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जब तक निष्पक्ष जांच नही होती है तब तक कोटेदार राशन उठान व वितरण नहीं करेंगे। बैठक में कोटेदार रविंद सिंह, भृगनंदन, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, मातादीन, जागेश्वर सिंह व संतोष सिंह मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक 24न्यूज़