लोधी प्रतिमा वर्मा बनी लोधी सेना की जिला अध्यक्ष
मोहम्दबाद फर्रुखाबाद । प्राप्त समाचार के अनुसार महिला लोधी सेना की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह लोधी ने नगर मोहम्मदाबाद के निबासी सामाजिक कार्यकर्ता श्री पंकज वर्मा लोधी की पत्नी लोधी प्रतिमा वर्मा को लोधी सेना महिला का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
लोधी प्रतिमा वर्मा के जिला अध्यक्ष बनने से नगर में रहने बाले लोधी समाज के लोगो ने खुसी ब्यक्त की है जानकारी के अनुसार अभी तक जिले में लोधी समाज का कोई महिला संगठन नही था इस संघठन के बनने से लोधी समाज की महिलाओं मे जागृति उत्पन्न हो गई है ।
पूरे दिन लोधी प्रतिमा वर्मा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और नगर के लोग बधाई भी देते रहे।एक अन्य जानकारी के अनुसार लोधी प्रतिमा वर्मा लोधी समाज के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री राममूर्ति वर्मा की रिस्तेदार है।और पूर्व मंत्री लोधी प्रतिमा वर्मा को अपनी पुत्री की तरह मानते थे।जिला अध्यक्ष लोधी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करुँगी और इस संगठन से लोधी समाज की महिलाओं को जोड़ने का प्रयास करुँगी ।और समाज मे एक नई जागृति लाने का प्रयास करुँगी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट