एसडीएम नितिन कुमार व चाइल्ड लाइन टीम ने अमापुर में रुकवाया बाल विवाह
जिले के अमापुर ब्लॉक के लोहिया नगर में शुक्रवार को एसडीएम/ प्रोबेशन अधिकारी नितिन कुमार व चाइल्ड लाइन 1098 टीम ने बाल विवाह रोका |
एसडीएम / प्रोबेशन अधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि जिले के कोई भी नावालिग़ किशोर किशोरियों के बाल विवाह नहीं किया जाए यदि कोई बाल विवाह करता है तो उसके खिलाफ बाल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा और नाबालिग बच्चों से बाल श्रम बाल शोषण कराने वाले दुकानदार एवं ढाबे पर फैक्ट्री मे रेस्टोरेंट्स में कार्य कराते पकड़े जाने पर लोगो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी | एसडीएम ने बताया कि अमापुर के लोहिया नगर की 12 वर्षीय (काल्पनिक नाम )मीना का (काल्पनिक नाम) 35 वर्षीय विकलांग सूरज से की जा रही थी | इसकी सूचना चाइल्ड लाइन टीम को मिली उन्होंने तुरंत ही जाकर विवाह रुकवाया, और बाल विवाह करवाने के वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया |
चाइल्ड लाइन डायरक्टर डॉ. हरी ओम वर्मा ने कहा कि चाइल्ड लाइन टीम बाल श्रम कराने वाले बाल शोषण कराने वाले बाल विवाह कराने वाले लोगो खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी
डॉ.हरिओम वर्मा द्वारा इस वर्ष 58 बाल विवाह रुकवाने 77 बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों की सूची भी सोपी है बड़ी संख्या मे वाल विवाह रुकवाने एवं बालश्रम से मुक्त कराने का कार्य चाइल्ड लाइन टीम ने किया है |