TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

196 केंद्रों पर 682 लोगों को लगी प्रीकाशन डोज़

 

- कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ज़रूर कराएं 

- सीएमओ ने बिड़ला अस्पताल व अशोकनगर पर बूस्टर डोज़ का किया उद्घाटन 

जनपद में 18 से 59 वर्ष आयु के लोगों के लिए निःशुल्क बूस्टर यानि एहतियाती टीका लगना शुरू हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को अशोकनगर व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरला पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अवध किशोर प्रसाद ने प्रीकॉशन डोज अभियान का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि 18 से 59 वर्ष के लोगों को प्रिकाशन डोज़ लगाने के लिए 196 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 682 लोगों को बूस्टर डोज़ से प्रतिरक्षित किया गया।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.अंजुश सिंह ने बताया कि -18 वर्ष से 59 वर्ष के समस्त लाभार्थी जिनको कोविड टीके की दूसरी खुराक लगे 6 माह या 26 सप्ताह व्यतीत हो चुके है प्रीकोशन डोज के लिए पात्र है, अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज़ लगवा लें । उन्होंने सभी से अपील की है समय से बूस्टर डोज़ लगवाकर कोरोना से बचाव करें | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के साथ कोरोना प्रोटोकॉल भी ज़रूरी है ।




 जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मुहम्मद यूसुफ ने बताया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरला व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पवसरा पर  प्रत्येक एक कार्य दिवस में कोवेक्सीन तथा कविदशील्ड की प्रथम डोज, द्वितीय डोज तथा प्रीकोशन डोज लाभार्थियों को लगाई जाएगी।


  कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मुहम्मद यूसुफ, यूनिसेफ डीएमसी अनुराग दीक्षित,हसरत अली, शुशील कुमार, बीपीएम सुनील कुमार,हसरत अली, पिंटू कुमार,अनुष्का, रश्मि तथा वंदना उपस्थित रहे।