जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है| आज एमबुलेंस कर्मियों द्वारा एम्वुलेंस में फिर से एक बेटी की किलकारी गूंजी |
एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी
एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया FC सुरक्षित प्रसव
कासगंज की एम्बुलेंस में कामिनी ने दिया बेटी को जन्म
कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे ने बताया कि 108 एमबुलेंस नम्बर UP32BG8803 में कासगंज के गाँव फरीदपुर की पति रामनरेश शुक्रवार 20:40 पर बेटी को जन्म दिया
इएमटी मनोज कुमार और एम्बुलेंस चालक के पी सिंह ने बताया कि जब कामिनी को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 108 नम्बर पर sham 20:11 बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी मनोज कुमार चालक के पी सिंह की मदद से सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया |
इसके बाद CHC कासगंज में लाकर भर्ती कराया
डॉ (स्टाफ) ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है |नर्स स्टाफ ने ई म टी पायलट की प्रशंसा की