जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है| आज एमबुलेंस कर्मियों व आशा द्वारा एम्वुलेंस में फिर से एक लड़की की किलकारी गूंजी
एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी
एम्बुलेंस कर्मियों व आशा ने कराया सुरक्षित प्रसव
कासगंज पटियाली की एम्बुलेंस में मां माधुरी देवी ने दिया लड़की को जन्म
कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे और जिला प्रभारी विक्रांत आजाद ने बताया
कि 102एम्बुलेंस नम्बर UP 32EG0298 पटियाली तहसील गाँव नगला पन्नी की माधुरी देवी पति सत्यभान सिंह ने मंगलवार को शाम 07:15pm बजे पर एक लड़की को जन्म दिया |
आशा लता देवी ने बताया कि जब माधुरी देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो मैंने 102 नम्बर पर शाम 06:06pm बजे फोन किया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी राजेश चालक ब्रजेश कुमार व आशा लता देवी ने सुरक्षित प्रसव कराया |
इसके बाद सीएचसी पटियाली में परीक्षण हेतु लाकर भर्ती कराया
डॉ. ऊषा ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ्य है |