TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

परिजनों की मदद से एंबुलेंस कर्मियों ने एंबुलेंस मैं ही कराया सुरक्षित

 सिढ़पुरा 


सिद्धपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 108 की गाड़ी संख्या यूपी 32 eg 4777 पर रात 3:31 पर सूचना मिली के गिरजा कुमारी पति कुबेर सिंह निवासी कमालपुर जो कि प्रसव पीड़ा से पीड़ित है आनन-फानन में पहुंची 108 की एंबुलेंस प्रसूता की हालत को देखा तो प्रसूता की हालत गंभीर थी जैसे ही लेकर 




हॉस्पिटल की तरफ रवाना हुए प्रसूता की हालत गंभीर हो गई गंभीर हालत को देखते हुए एंबुलेंस पर तैनात सहायक मेडिकल टेक्नीशियन जगबीर सिंह एवं पायलट संजीव कुमार ने परिवार की महिलाओं की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया वही प्रसूता ने बेटे को जन्म दिया 108 एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धपुर में भर्ती करा दिया गया है