TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिम्मेदारों की लापरवाही बनी गांव भामों की समस्या, बच्चों का भविष्य भी कीचङ में

 जनपद कासगंज,


जिंदगी और मौत से जूझ रहे लोग जहां ऐसी समस्याएं पैदा हो रही हैं जो कि ग्रामवाशियों की जिंदगी और मौत से जूझने से लेकर बच्चों के भविष्य को कीचङ में धकेल रहे हैं जिम्मेदार। जहां सरकार के दावे देश को विकास की ओर ले जाने के हैं वहीं गांव भमों पर एक नजर डालें तो सरकार के दावों पर पानी फिरता नजर आ रहा है, जहां आम रास्ता कीचङ बना हुआ है मन्दिर जाना है तो वही रास्ता,स्कूल जाना है तो वही रास्ता, आखिर लोग निकलकर जाएं कैसे, रास्ता तो गन्दे पानी के जलभराव से बंद है।


लोगों को मंदिर आने जाने में तकलीफ होती है इस कारण लोग मन्दिर में पूजा करने नहीं जा पाते, और तो और जहां सरकार का नारा है *पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया* लेकिन बच्चे पढ़ें कैसे स्कूल का रास्ता तो जलभराव के कारण बन्द है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं बच्चों का भविष्य कीचङ में जाता नजर आ रहा है, आखिर इसका जिम्मेदार कौन।

एक नजर गांव में भरे गंदे पानी पर डालें तो इस गंदे पानी के भराव के कारण कई बीमारियां भी जन्म ले रही हैं। कई बार गांव के बच्चों सहित काफी लोग बीमार भी पड़ गए लेकिन किसी ने आज तक ध्यान नहीं दिया।


गांव के ही दिलदार अली ने बताया कि ग्राम प्रधान नरेश गौतम व जिलापंचायत विकास यादव को कई बार इस समस्या के बारे में अवगत कराया लेकिन जूँ तक नहीं रेंगी, जनता को जिस पर भरोसा हो वहीं लोगों के भरोसे को पैरों तले कुचल दें तो आम जनमानस का क्या हाल होगा। प्रधान व जिलापंचायत ने सरकार के आदेशों को भी ताक पर रख दिया है।अब देखना है कि इस समस्या का समाधान निकलेगा या नहीं अगर निकलेगा तो कब तक।



तस्वीरें गवाह हैं कि किस तरह भामों के ग्रामवासी इस समस्या से जूझ रहे हैं