बलात्कार से पैदा हुआ बेटा,बेटे को 27 साल बाद मिली मां ,डी एन ए टेस्ट होने के बाद दबोचे आरोपी
दिलचस्प मामला
Up के शाहजहांपुर जिले में एक 12 वर्ष की नाबालिग लड़की के साथ रेप हुआ था जिसका 27 साल बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के एक साल बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । रेप के बाद पैदा हुए बेटे को भी उसकी मां मिल गयी।
SP संजय कुमार के मुताबिक सदर बाजार की एक लड़की के साथ रेप हुआ था तब उसकी उम्र 12 वर्ष की थी । मोहल्ले के ही आरोपी हसन व उसके छोटे भाई गुड्डू ने उसके साथ मिलकर रेप किया था , पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने बारी बारी से कई बार दुष्कर्म किया था।
दुष्कर्म के बाद 13 साल की उम्र में लड़की गर्भवती हो गई 1994 में एक बच्चे को जन्म दिया, बच्चे को शाहाबाद के एक के व्यक्ति को सौंप दिया और अपने बहनोई के यहां रामपुर चली गई। बहनोई ने उसकी शादी गाजीपुर निवासी एक व्यक्ति के साथ करा दी जब 10 वर्ष बाद दुष्कर्म के बारे में पति को पता लगा तो पति ने उसे तलाक दे दिया और वह अपने गांव उधमपुर में आकर रहने लगी।
पीड़िता के बेटे ने 27 साल बाद अपनी मां के बारे में पूछा तो पालन पोषण करने वाले व्यक्ति ने उसकी मां का नाम बता दिया जिसके बाद बेटे ने अपनी मां से मुलाकात की और बेटे को सारी बात बताई उसके बात सदर बाजार थाने में शिकायत की। अदालत के आदेश के बाद थाने में आरोपियों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मुकद्दमा पंजिकृत हुआ। आरोपियों व महिला और बेटे का DNA टेस्ट कराया गया।
अदालत के आदेश के बाद केस दर्ज हुआ और डी एन ए test से पुष्टि हुई। आरोपी गुड्डू का डीएनए पीड़िता के बेटे से मिल गया ,घटना के 27 साल बाद अदालत के आदेश पर केस दर्ज हुआ, साक्ष्य व गवाह ना होने की बजह से डीएनए कराना जरूरी हो गया था।