TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बूस्टर डोज के लिए आज को चलेगा माह अभियान

 


अमृत महोत्सव:



सभी टीकाकरण केंद्रों पर नि:शुल्क लगवाएं बूस्टर डोज



जिले में 60419लोगों को लगी बूस्टर डोज़ 




आजादी के अमृत महोत्सव माह अभियान के अंतर्गत रविवार 7 अगस्त को माह अभियान चलाकर 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क बूस्टर डोज लगाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा | जिले में अब तक कुल 60419 हजार से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अवध किशोर प्रसाद ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 18 से 59 वर्ष के बूस्टर डोज के लिए 15 जुलाई से लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज़ लगाई जा रही है | उन्होंने कहा रविवार 7 अगस्त को इस माह अभियान के तहत सभी पात्र लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है।





सीएमओ ने कहा कि बूस्टर टीका  सुरक्षित है, व कोरोना संक्रमण से लड़ने में मददगार साबित है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील की है, कि इस महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा टीका लगाकर खुद व अपने परिवार को सुरक्षित कर लें। कोरोना से बचाव के लिए सभी पात्र लोग एहतियाती डोज अवश्य लगवाएं।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि जिले में बूस्टर डोज़815561का लक्ष्य रखा है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के 60419 हजार से अधिक लोगों को कोरोना टीका की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं | उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगातार समुदाय में यूनिसेफ प्रतिनिधि व आशा कार्यकर्ता की मदद से लोगों को घर घर जाकर एहतियाती डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह डोज सभी टीकाकरण केन्द्रों पर उपलब्ध है। ऐसे लाभार्थी जिन्हें टीका की दूसरी डोज लगाए हुए छह महीने का समय पूर्ण हो गया हो, तो वह भी नि:शुल्क बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।




यूनिसेफ जिला समन्वयक अनुराग दीक्षित ने कहा कि यूनिसेफ की टीम वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है। इसके लिए समुदाय स्तर पर बैठक करके स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ के सहयोग से लोगों को वैक्सीन की महत्वता के बारे में समझाया जा रहा है।