158केंद्रों पर5014 लोगों को लगी प्रीकाशन डोज़
- कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ज़रूर कराएं
- जिला अध्यक्ष ने जिला अस्पताल पर बूस्टर डोज़ का किया उद्घाटन
कासगंज, 7 अगस्त 2022।
जनपद में 18 से 59 वर्ष आयु के लोगों के लिए निःशुल्क बूस्टर यानि एहतियाती टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा महा अभियान चलाया गया | इसी क्रम में रविवार को जिला अस्पताल पर जिला अध्यक्ष के पी सिंह ने प्रीकॉशन डोज अभियान का फीता काटकर उद्घाटन किया। दूसरी ओर बिड़ला अस्पताल पर जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ने फीताकाटकर बूस्टर डोज़ का उद्घाटन किया |
सीएमओ डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि 18 से 59 वर्ष के लोगों को प्रिकाशन डोज़ लगाने के लिए 158 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 5014 लोगों को बूस्टर डोज़ से प्रतिरक्षित किया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.अंजुश सिंह ने बताया कि -18 वर्ष से 59 वर्ष के समस्त लाभार्थी जिनको कोविड टीके की दूसरी खुराक लगे 6 माह या 26 सप्ताह व्यतीत हो चुके है प्रीकोशन डोज के लिए पात्र है, अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज़ लगवा लें । उन्होंने सभी से अपील की है समय से बूस्टर डोज़ लगवाकर खुद को कोरोना से सुरक्षित करें |
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह यूनिसेफ डीएमसी अनुराग दीक्षित,हसरत अली, डॉ प्रतीक अग्रवाल ,नवीन कुमार फार्मासिस्ट ,देव प्रकाश लेवटेक्निकसियन ,मानसिंह ,वंदना सिंह ,रेखा एएनएम सुरेंद्र ,सूर्य प्रताप उपस्थित रहे।