TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

बुधवार को मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस

 

-  गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य इकाई पर ही कराएं प्रसव पूर्व जांच : डॉ. अंजुश सिंह


- परिवार नियोजन साधन अपनाने पर दिया जाएगा जोर : सीएमओ


कासगंज, 8 अगस्त 2022।


जनपद में 9 अगस्त को मुहर्रम के अवकाश होने की बजह  से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन बुधवार 10 अगस्त को किया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इस दौरान सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर गर्भवती की हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन व यूरिन की निःशुल्क जांच की जाएगी।





इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि जिले में प्रत्येक माह की 9 व 24 तारीख़ को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन सभी ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक हेल्थ सेंटर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रो तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर पर किया जाता है।

इस दिवस पर गर्भवतियों को प्रसव पूर्व जांच के साथ ही उन्हें परिवार नियोजन साधन के बारे में भी बताया जाएगा। गर्भवती के अलावा त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा की लाभार्थियों को इन्जेक्शन लगाया जाएगा।



नोडल अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया इस दिवस में उच्च जोखिम वाली महिलाओं को चिह्नित करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दौरान गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, वजन , यूरिन आदि नि:शुल्क की जाती हैं, साथ ही आयरन व कैल्शियम की टेबलेट दी जाती है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को चिह्नित कर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवा कर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का निशु:ल्क लाभ दिलवाया जाता है। उन्होंने सभी गर्भवतियों से अपील की है कि ज़्यादा से ज़्यादा महिलाएं स्वास्थ्य इकाई पर जाकर प्रसव पूर्व जाँच कराएं।


जिला कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों की महिला चिकित्सक द्वारा प्रसव पूर्व जांच की जाती है। जिससे समय रहते होने वाले खतरों से गर्भवती को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि गर्भवती किसी भी तरह की परेशानी होने पर घबराएं नहीं तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। साथ ही समय से टीकाकरण कराएं व समय - समय पर प्रसव पूर्व जांच कराएं।