एंबुलेंस सेवा के ईएमटी व पायलट कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
-एंबुलेंस की रख रखाव, मेडिकल उपकरणों व दवाइयों की जांच कर इनके इस्तेमाल की दी जानकारी
कासगंज, 04 अगस्त 2022।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवा की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण के पांच दिन शुक्रवार को लखनऊ से आए ट्रेनर रिजवान आलम व प्रशिक्षण टीम ने एम्बुलेंस पायलट व कर्मचारियों को प्रशिक्षित दिया । साथ ही एंबुलेंस के रखरखाव, मेडिकल उपकरणों व दवाइयों को जांच कर इनके इस्तेमाल की जानकारी को दी। जिससे गंभीर मरीजों को समय से प्राथमिक उपचार देते हुए उन्हें सुचारु रुप से एक बेहतर सेवा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह ने बताया कि जिले में 20 एम्बुलेंस 102 व 20 एम्बुलेंस 108 की हैं, कुल 40 एम्बुलेंस संचालित हैं | उन्होंने बताया कि दस दिवसीय प्रशिक्षण में 80 इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को प्रशिक्षण दिया जाएगा | गुरुवार तक 36 एम्बुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है |
ट्रेनर रिजवान आलम ने इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को एंबुलेंस की रख रखाव, मेडिकल उपकरणों व दवाइयों की जांच कर इनके इस्तेमाल की जानकारी दी।साथ ही आपातकाल की स्थिति में मरीजों की किस प्रकार देखभाल एवं एम्बुलेंस में मरीजों को किस प्रकार सेवा दी जाए, इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी |
एम्बुलेंस के जिला प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे ने बताया की एंबुलेंस में मरीजों को अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए समय-समय एंबुलेंस इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन एवं एंबुलेंस चालक को लखनऊ व हैदराबाद के ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है | जिससे जिले में मरीजों को बेहतर एंबुलेंस सुविधा प्रदान की जा सके |
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन आशीष ने बताया दो दिवसीय प्रशिक्षण में उनको मरीज़ की जाँच ब्लड प्रेशर, प्लस, इमेरजेंसी प्रसव, इमेरजेंसी एक्सीडेंट जाँच व दवाओं के उपयोग के बारे में जानकारी दी |
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन चंद्रशेखर ने बताया कि बुधवार को वायटल उनका विषय था जिसमें ब्लड प्रेशर, प्लस व अन्य जाँच के बारे में जानकारी दी, आज उनको ट्रामा विषय की जानकारी दी जिसमें प्रसव के बारे में बताया गया |
इस दौरान बीपीएम सुनील कुमार, बीसीपीएम अरविन्द व इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन व एंबुलेंस चालक मौजूद रहे |