TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

क्वांटिक ट्रेडिंग कंपनी के श्री आकाश गुप्ता जी व रक्तमित्र उत्तराखंड परिवार द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

क्वांटिक ट्रेडिंग कंपनी के श्री आकाश गुप्ता जी व रक्तमित्र उत्तराखंड परिवार द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था | जिसमें दून हॉस्पिटल के ब्लड बैंक को आमंत्रित किया गया था | शिविर का शुभारंभ सुमन पंत जी ने किया | शिविर में



 लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया | इस मौके पर रक्तदान करने वालों का सम्मान भी किया गया | इस अवसर पर ब्लड बैंक की तरफ से डॉ. मिताली,  डॉ. पीयूष सागर, दीपक जंगवाण, प्रीतम सिंह, परमिंदर कुमार, अनीता सकलानी, चंद्र मोहन बिष्ट, सरयू त्यागी, विजय सिंह नेगी मौजूद रहे और रक्तमित्र उत्तराखंड परिवार की ओर से मोहित सेठी जी, नितिन नेगी जी और ठाकुर अनुभव सिंह मौजूद रहे |