सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर मनाया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस
546 गर्भवती की हुई प्रसव पूर्व जाँच 27 उच्च जोखिम
गर्भवती खान पान का रखें विशेष ख्याल
कासगंज 10 अगस्त2022
जिले के 7 चिकित्सा इकाइयों पर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान दिवस का आयोजन किया गया |चिकित्सकों ने महिलाओं के एएनसी जाँच की गई |साथ ही हीमोग्लोबिन, बीपी की जांच, गर्भवती महिलाओं की लम्बाई एवं वजन, तापमान, पेशाब और शुगर आदि की जांच कर महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए सलाह भी दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य इकाइयों पर नियमित जांच व उच्च जोखिमयुक्त गर्भावस्था की चिह्नित लाभार्थी को प्रसव पूर्व जांच कर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। जिले में हर माह की 9 व 24 तारीख़ को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है।
डीपीएम पवन कुमार ने बताया कि जिले में 546गर्भवतीयों की प्रसव पूर्व जाँच की गई 27 महिलाएं उच्च जोखिम अवस्था में पाई गई | उन्होंने कहा कि गर्भवस्था में महिलाएं अपने खान पान का विशेष ख्याल रखें |
महिला चिकित्सक डॉ. मारुती ने बताया कि इस दिवस पर गर्भवतियों को प्रसव पूर्व जांच के साथ ही उन्हें परिवार नियोजन साधन के बारे में भी बताया जाता है। लाभार्थी आरती ने बताया कि यहां हमारी कई जांचे हुई हैं। यहां बताई गई सभी बातों का ध्यान रखेंगे।