वैक्सीन से छूटे लोगों की सूची तैयार करने के लिए दी ट्रेनिंग
प्रशिक्षण
- टीकाकरण कराएं बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाएं :सीएमओ
- पांच साल सात बार छूटे न टीका एक भी बार :जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
कासगंज, 23 अगस्त 2022
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग व चाई संस्था ने नियमित टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए टीकाकरण चक्र टूल (आरआई व्हील) पर प्रशिक्षण दिया। इससे लाभार्थी की नियत तिथि के अनुसार फ्रंटलाइन कार्यकर्ता को संभावित सूची बनाने में आसानी हो सकेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण किया जाता है। इसके लिए नियत तारीख की प्राथमिकता को देखते हुए संभावित सूची तैयार की जाती है। यह सूची घर-घर सर्वेक्षण कर आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनाएंगी। टीकाकरण सत्र स्थल पर सूची तैयार करने के लिए एक हैंड प्रिंटेड कैलेंडर टीकाकरण चक्र टूल बनाया गया है। यह चक्र वैक्सीनेटर एवं मोबिलाइजर को टीका की संभावित सूची, राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी, की मैसेजेस, ओपन वायल पॉलिसी आदि को सहयोग करेगा।
प्रशिक्षण में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि शून्य से एक वर्ष के बच्चों को दिए जाने वाले सभी टीकों का विवरण पांच तीर के निशानों के रूप में आसानी से इस टूल की सहायता से ड्यू तिथि निकालकर नियमित टीकाकरण के लक्षित लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि समय से अपने बच्चों का टीकाकरण कराकर जानलेवा बीमारियों से बचाए,पांच साल सात बार छूटे न टीका एक भी बार। डीआईओ ने कहा कि बच्चों को खाँसी ज़ुकाम मे टीका लगवाने से नहीं डरें इस स्थिति मे टीका लगवाया जा सकता है। टीका लगवाने के बाद बुखार या सूजन आने से अभिवावक घवराएं नहीं एक दो दिन मे बच्चा ठीक हो जाता है।
चाई संस्था जिला समन्वयक विजय गर्ग ने बताया कि बच्चों के नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने व समय से टीकाकरण करने के लिए ड्यू लिस्ट तैयार करने के लिए आरआई व्हील बहुत उपयोगी है।
इस दौरान एसएमओ डॉ.हार्दिक कंजारिया, डीपीएम पवन कुमार, डीसीपीएम के. पी सिंह,कोल्ड चेन मेनेजर हसरत अली, डीएमसी अनुराग दीक्षित, यूपीटीएसयू ब्रजेश चौहान,जिला समन्वयक विजय गर्ग,उमाशंकर मौजूद रहे।