TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

41,515 गर्भवती महिलाओं को मिला नि:शुल्क लाभ


-पहली बार मां बनने पर पोषण आदि के लिए मिलते हैं 5000 रुपये

-104 हेल्पलाइन नंबर डायल करें, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी पाएं : सीएमओ 



कासगंज, 4 सितम्बर 2022|



जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमवीवाई) के तहत वर्ष से 2017 से अब तक 41,515 महिलाओं ने योजना का नि:शुल्क लाभ लिया है। साथ ही एक अप्रैल 2022 से अब तक प्रथम बार गर्भवती होने वाली 3,268 महिलाओं को योजना का लाभ मिल चुका है और अगस्त में 633 फॉर्म भरे गए हैं। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद का। 

सीएमओ ने बताया कि योजना संबंधी जानकारी हेल्पलाइन नंबर  7998799804 पर दी जाती थी। यह नंबर अब 104 हो गया है। उन्होंने बताया कि पीएमवीवाई के तहत पहली बार मां पर 5000 हज़ार रुपये दिए जाते हैं। pmvy.nic.com पोर्टल के अनुसार जिला इस योजना का लाभ देने में अगस्त में प्रदेश स्तर पर 17वें स्थान व मंडल में दूसरे स्थान पर है। यह स्थान प्रथम फॉर्म, द्वितीय फॉर्म व तृतीय फॉर्म फीडिंग क्यू करेक्शन के बाद एप्रूवल के आधार पर दी जाती है।





नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप ने बताया कि पहली बार माँ बनने व स्वास्थ्य पोषण के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमवीवाई ) के अंतर्गत  5000 की राशि तीन किश्तों में सीधे गर्भवती के खाते में भेजी जाती है | योजना के तहत पहली बार गर्भधारण रजिस्ट्रेशन के बाद 1000रूपये, प्रसव पूर्व जाँच होने पर 2000रूपये की किश्त और प्रसव के पश्चात बच्चे का पूर्ण टीकाकरण होने के बाद 2000 रूपये की तीसरी किश्त दी जाती है |



------------

हेल्पलाइन पर संपर्क कर योजना का लाभ पाएं:

पीएमवीवाई जिला समन्वयक सुरेंद्र सिंह राठौर ने  बताया कि अभी तक हेल्पलाइन नंबर 7998799804 पर जानकारी ली जाती थी लेकिन अब 104 पर योजना की जानकारी ली जा सकेगी। अपनी  क्षेत्रीय आशा एवं एएनएम से संपर्क करें और प्रधानमंत्री मातृ वंदना  योजना का लाभ उठाएं। योजना का उद्देश्य गर्भावस्था प्रसव और स्तनपान के दौरान महिलाओं को जागरुक करना और जच्चा-बच्चा देखभाल और संस्थागत सेवा के उपयोग को बढ़ावा देना महिलाओं को पहले छह महीनों के लिए प्रारंभिक और विशेष स्तनपान और पोषण प्रथाओं का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना | गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए बैंक द्वारा नकद प्रोत्साहन प्रदान करना।


-निवासी पवसरा  की ममता देवी पति ग्रंथ ने बताया कि गर्भधारण के बाद टिटनेस का पहला टीका लगवाने गई थी, तब एएनएम बहनजी ने उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी | जिसके बाद आशा दीदी द्वारा उनका फॉर्म भरवाया और उनको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5 हज़ार रूपये का लाभ मिला  |


-अहरौली निवासी अर्चना पति अनिल कुमार ने बताया कि ज़ब वे गर्भवती हुई थी तब आशा दीदी ने उनका फॉर्म भरवाया साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी दी ।   अर्चना ने बताया पहली किश्त में 1 हज़ार रूपये व दूसरी किश्त में 2 हज़ार और उनके बच्चे के टीके लगने के बाद तीसरी किश्त 2 हज़ार रूपये का लाभ मिल चुका है।  उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5000 का नि:शुल्क लाभ प्राप्त हुआ