आज आयोजित होगा टीकाकरण मेगा अभियान
210 सत्र बनाकर 9000 हज़ार लोगों को किया जाएगा प्रीकाशनरी डोज़ से प्रतिरक्षित
-कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ज़रूरी - जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
कासगंज, 5सितंबर 2022।
जिले में कोरोना से बचाव के लिए एक दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित किया जा रहा है | मंगलवार को जिले में 210 सत्र आयोजित कर 9000 हजार लोगों को प्रिकाशनरी डोज़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जिले में 6 सितम्बर को 210 सत्र बनाकर प्रीकॉशनरी डोज़ लगाने के लिए कोविड टीकाकरण मेगा अभियान आयोजित किया जाएगा |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ अंजुश सिंह ने बताया कि जिले को कुल 9000 डोज़ मिली है जिसमें 7000कोविशील्ड 2000 कोवैक्सीन है |उन्होंने कहा कि जिले में 9000 लोगों को एहतियाती टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें प्रत्येक ब्लॉक को 1500 टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है और शहरी क्षेत्र में 500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है |
डीआईओ ने बताया कि जिन लोगों को दूसरी डोज लगवाए हुए छ : माह या (26) सप्ताह हो चुके है वह लोग एहतियाती डोज़ समय से लगवाकर खुद को कोरोना से बचाएं | उन्होंने सभी से अपील की है कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ज़रूर करें |
---------
टीका लगवाने के बाद भी करें बचाव:
-टीका लगवाने के बाद भी मास्क पहनें।
-शारीरिक दूरी का पालन करें।
-हाथों को साबुन-पानी या सेनिटाइज़र से साफ करते रहें