TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जिले में हेल्थ जेडी ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखा

 

स्वास्थ्य इकाइयों पर मरीजों को दें बेहतर स्वास्थ्य सेवाए : डॉ.देवेंद्र वार्ष्णेय 




कासगंज 2सितम्बर 2022



 हेल्थ जेडी डॉ.देवेंद्र वार्ष्णेय व जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनंदा सिंह ने शुक्रवार को जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर, जिला अस्पताल मामो पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को परखा, इसी क्रम में सीएमओ ऑफिस का निरिक्षण  किया | निरिक्षण के दौरान उन्होंने फार्मेसी, लैब, प्रसव कक्ष, डेंगू वार्ड, कोविड वार्ड व अन्य वार्डों में जाकर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देखीं | इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर मेंस्टॉफ बिना यूनिफार्म के मिला एवं परिषर में कई जगह गंदगी मिलने पर साफ-सफाई के निर्देश दिए |






डॉ. देवेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि सभी स्वास्थ्य इकाइयों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं दें | यहां आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज के लिए इधर उधर न में पड़े इसलिए  सीएचसी में ही अच्छी सुविधाएं दें जिससे मरीज को सहूलियत मिले | और परिषर में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें |