TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विधुतकर्मियों की घोर लापरवाही ,विधुत शटडाउन के बाद भी छोड़ दी गई सप्लाई, एक लाइनमैन की मौत


मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली घर का किया घेराव


 जनपद कासगंज के कस्बा सिढपुरा विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मी लाइनमैन मुकेश कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी चांदपुर की विद्युत लाइन पर कार्य कर रहा था कार्य करते समय अचानक बिजली छोड़ दी गई विधुत छोड़े जाने से लाइनमैन की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक लाइनमैन के परिवारीजन एवं ग्रामीणों ने मृतक के शव को बिजली घर में रखकर विभाग के खिलाफ विरोध जताया। 



परिजनों ने विद्युत कर्मियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली शटडाउन लेने के बाद भी रंजिशन विद्युत सप्लाई छोड़ दी गई, जिससे मुकेश की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर अमापुर विधायक हरिओम वर्मा एवं सीओ आर के तिवारी मौके पर पहुंच गए। और ग्रामीणों को समझाया बुझाया एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया। परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग की है। वहीं सिढपुरा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


व्यूरो रिपोर्ट

RK वर्मा 

टाइम टी वी न्यूज

कासगंज