एम्बुलेंस कर्मियों व आशा आरती ने कराया सुरक्षित प्रसव
एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी
कासगंज से सिद्ध पुरा की एम्बुलेंस में मां रामवती देवी ने दिया लड़के को जन्म
कासगंज 26 सितम्बर 2022
जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तव पूर्ण भूमिका निभाई जा रही है| आज एमबुलेंस कर्मियों व आशा आरती द्वारा एम्वुलेंस में फिर से एक लड़के की किलकारी गूंजी |
कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे और जिला प्रभारी विक्रांत आजाद ने बताया
कि 108 एम्बुलेंस नम्बर UP 32EG4777 पटियाली तहसील गाँव लखनपुर रामवती देवी पति विमलेश कुमार ने शाम 20.02 बजे पर एक लड़के को जन्म दिया /
इएमटी जगवीर सिंह एम्बुलेंस चालक संजीव कुमार व आशा आरती ने बताया कि जब रामवती देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो उनके पास 108 नम्बर पर शाम 19.33 बजे फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से इएमटी जगबीर सिंह व चालक संजीव कुमार व आशा आरती ने सुरक्षित प्रसव कराया
इसके बाद पीएचसी सिद्धपुरा में लाकर भर्ती कराया
डॉ स्टाफ ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है |