TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कासगंज-पोल पर चढ़कर खतरों से खेल रहा ये शख्स,कभी कभी पोल पर चढ़ता है तो कभी बीच रोड पर लेट जाता है।

 जनपद कासगंज का एक मामला सामने आया है जहाँ एक युवक आये दिन सड़क पर चलते राहगीरों को परेसान करता है । तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मौत से बेखौफ ये शख्स कभी सड़क के बीच गढ़े पोल पर चढ़ जाता है तो कभी बीच सड़क पर लेट जाता है।


ये नजारा देख ऐसा लगता है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ये शख्स तो अपनी मौत से बेखौफ ये हरकत करता ही है । इसकी बजह से किसी और के साथ ही बड़ा हादसा हो सकता है।

कोई बड़ा हादसा हो इससे पहले प्रशासन को इस युवक की करतूत को संज्ञान में लेना चाहिए ।


कासगंज से आर के वर्मा की रिपोर्ट